मुम्बई| लागोरी (पिट्ठू) जैसे बिसारे जा चुके खेल को देश और दुनिया में लोकप्रिय बनाने की मुहिम में जुटे भारतीय लागोरी संघ के सचिव संतोष प्रह्लाद गुरव अब मानवीय कार्यो में भी जुट गए हैं।
संतोष ने देश के सभी राज्यों में रहने वाले गरीब परिवारों के मानसिक तौर पर बीमार बच्चों को आर्थिक मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। (sports hindi news) इसी क्रम में संतोष और उनकी पूरी टीम पिछले दिनों पुणे के करीब एक गांव में रहने वाले मानसिक तौर पर बीमार बच्चे श्याम विजय शिरोडकर की मदद की।
भारतीय लागोरी संघ और महाराष्ट्र लागोरी संघ के सबसे कर्मठ कार्यकर्ता के तौर पर संतोष ने काफी सम्मान हासिल किया है। देश और दुनिया में लागोरी को लोकप्रिय बनाने की उनकी मुहिम रंग ला चुकी है और आज यह खेल 30 से अधिक देशों में पैर पसार चुका है।
भारतीय लागोरी संघ ने अब तक लागोरी प्रीमियर लीग और पांच सीनियर राष्ट्रीय लागोरी चैम्पियनशिप का आयोजन किया है और अब अगले साल जनवरी में उसकी मुम्बई में प्रथम लागोरी विश्व कप आयोजित करने की तैयारी है। लागोरी जैसे खेल को हमेशा से प्रायोजकों की कमी रही है लेकिन संतोष गुरव और उनके भाई संदीप गुरव ने कभी भी इस खेल के विकास में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया।
तमाम प्रयासों के बाद संतोष और उनकी टीम लागोरी को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने के लिए प्रयासरत है और फिर जो समय बचता है, उसमें यह टीम लोगों की मदद करने का नेक काम करती है। संतोष मानते हैं कि लागोरी के माध्यम से वह देश के कई जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं और यह उनके लिए बड़ी सफलता होगी।
गुरब कहते हैं, “हम एक नहीं बल्कि देश के सभी मानसिक विक्लांग बच्चों की मदद करना चाहते हैं। हमारे लिए यह नेकी है और हम चाहते हैं कि देश में रहने वाला हर मानसिक रूप से विकलांग बच्चा खुशी से रहे। उसे किसी प्रकार की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। यही हमारी कामना है और लागोरी संघ के माध्यम से हम यथासम्भव मदद इन बच्चों तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे।”
संतोष गुरव और उनकी टीम ने देश भर में रह रहे मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की देखरेख और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार और भारत सरकार के पास एक ज्ञापन देने का फैसला किया है। बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फनणवीस ने लागोरी को देशव्यापी खेल बताकर संतोष के प्रयासों की सराहना की थी।
You must be logged in to post a comment Login