चेन्नई| वाईएमसीए-टीटीटी आईटीएफ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट के बालक अंडर-18 वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को अभिनव संजीव ने शीर्ष वरीय वशिष्ठ चेरुकू को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अभिनव ने वशिष्ठ को तीन सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5-7, 7-6(3), 6-3 से हराया। (sports hindi news) इसी वर्ग में दूसरे वरीय निक्षेप रविकुमार भी पांचवें वरीय इशाक इकबाल से हारकर बाहर हो गए।
इकबाल ने चेरुकू को 7-5, 6-7(4), 6-4 से मात दी।
बालिका अंडर-18 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय जील देसाई हालांकि तीसरी वरीय जेनिफर लुइखाम को 7-6(5), 6-3 से हराकर उम्मीद कायम रखी है।
इसी वर्ग से नौवीं वरीय ललिता देवराकोंडा ने 13वीं वरीय आरजा चक्रवर्ती को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-1 से हरा दिया।
You must be logged in to post a comment Login