मुंबई| देश की शीर्ष युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले ने रविवार को बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर सायना नेहवाल को बधाई दी। (badminton world championship 2015) दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने रविवार को इस्तोरा सेनायन स्टेडियम में हुए महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में सर्वोच्च वरीय स्पेन की कैरोलीन मारिन के हाथों हार गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
सायना विश्व चैम्पियनशिप में रजक पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं।
ज्वाला ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “दुर्भाग्य, बैडमिंटन विश्व चैम्यिनशिप में भारत का पहला रजत पदक गौरवान्वित करने वाला।”
भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान एवं दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुंबले ने ट्वीट किया, “शानदार खेल। आप पर हमें नाज है। कड़ी टक्कर दी आपने, भाग्य ने साथ नहीं दिया। बेहतर खिलाड़ी से लड़कर हारीं आप।”
भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी सायना को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “हमें आप पर गर्व है। हमें विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक दिलाने वाला खिलाड़ी मिल गया। नाज है आप पर।”
फुटबाल लीग टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा ने ट्वीट किया, “आप विश्व चैम्पियनशिप नहीं जीत पाईं, लेकिन अपने हमारे दिल जीत लिए। शानदार खेल।”
You must be logged in to post a comment Login