कोलंबो| श्रीलंका दौर पर आई भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को ठोस शुरुआत करते हुए छह विकेट पर 314 रन बना लिए।(india vs srilanka practice match hindi news) दिन का खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 10) के साथ नाबाद लौटे।
बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (43) और शिखर धवन (62) ने शतकीय साझेदारी निभाई।
रोहित शर्मा (7) और कप्तान विराट कोहली (8) हालांकि सस्ते में पवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के रूप में धवन 133 के कुल योग पर पवेलियन लौटे।
इसके बाद रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा (42) के साथ पांचवें विकेट की साझेदारी में 134 रन जोड़कर टीम को मजबूती प्रदान की। 89 गेंदों पर पांच चौके लगाने के बाद पुजारा अर्धशतक लगाए बगैर जेफ्री वांडरसे का शिकार हो गए।
रिद्धिमान साहा (3) के रूप में दिन का आखिरी विकेट गिरा। वह वांडरसे का दूसरा शिकार हुए।
रहाणे ने इसके बाद अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद साझेदारी की। रहाणे ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 127 गेंदों का सामना कर 11 चौके और एक छक्का भी लगाया।
श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए कासुन रजिता ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। रजिता ने धवन, रोहित और कोहली के अहम विकेट हासिल किए।
You must be logged in to post a comment Login