रियो डी जनेरियो| अगले वर्ष रियो डी जनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए एक वर्ष पूर्व की उलटी गिनती शुरू हो गई और इस अवसर पर ओलम्पिक आयोजकों ने नौ दिन के जश्न का कार्यक्रम बनाया है।(rio olympic 2015 latest news) गौरतलब है कि किसी दक्षिण अमेरिकी देश में होने वाला यह पहला ओलम्पिक आयोजन होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक से नौ अगस्त के बीच रियो में ओलम्पिक के अभ्यास के तौर पर तीन स्पर्धाएं खेली जाएंगी तथा ओलम्पिक की उल्टी गिनती शुरू होने का रंगारंग समारोह में जश्न मनाया जाएगा।
राज्य सरकार इस दौरान सांस्कृतिक मेला का भी आयोजन करेगी।
रियो के कोपाकाबाना में शनिवार-रविवार को ट्रॉयथलॉन स्पर्धा के साथ समारोह की शुरुआत होगी, जिसके जरिए रियो ओलम्पिक में छह खिलाड़ी प्रवेश हासिल कर सकेंगे।
बुधवार से शुरू हो रहे समारोह के बुधवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ उपस्थित रहेंगी।
इस रंगारंग समारोह में प्रख्यात स्थानीय कलाकार डियोगो नोगुएरा, रोबर्टा सा और जेका पेगोडिन्हो प्रस्तुतियां देंगे।
You must be logged in to post a comment Login