नई दिल्ली| केंद्रीय खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किए जाने की पुष्टि की। मंत्रालय ने इसके अलावा क्रिकेट स्टार रोहित शर्मा, हॉकी गोलकीपर पी.आर श्रीजेश और दिग्गज निशानेबाज जीतू राय सहित 17 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजने की घोषणा की।(latest sports hindi news)
इनके अलावा अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाने वाले 17 खिलाड़ियों में पहलवान बजरंग और बबीता कुमारी, पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, मुक्केबाज मंदीप जांगरा, नाविक स्वर्ण सिह, 400 मीटर धाविका एम.आर पुवम्मा, तीरंदाज संदीप कुमार, 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जिमनास्ट दीपा कारमाकर, कबड्डी खिलाड़ी मंजीत चिल्लर और अभिलाषा शशिकांत मात्रे, रोलर स्केटर अनुप कुमार यामा, भारोत्तोलक एस.सतीश कुमार, वुशु एथलीट वाई.सनाथोइ और पैरा-स्विमर सरथ एम.गायकवाड के नाम शामिल हैं।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस साल इन पुरस्कारों के लिए नामांकन की भारी संख्या देखी गई थी। न्यायमूर्ति वी.के बाली की अध्यक्षता में चयन समिति ने इन नामों पर विचार कर चुनाव किया।
You must be logged in to post a comment Login