पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका)| दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम रविवार को सेनवेस पार्क स्टेडियम में जारी दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रख सकी है।(south africa vs new zealand one day series ) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन गेंद पहले ही 49.3 ओवरों में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
फरहान बेहरादीन (70) दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च स्कोरर रहे, जबकि वेर्नोन फिलेंडर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही। एडम मिल्ने ने दोनों सलामी बल्लेबाजों हाशिम अमला (8) और मोर्ने वैन विक (2) को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी।
20 रन पर दो विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका के लिए रिली रोसू (39) ने कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की।
हालांकि उनकी यह कोशिश ज्यादा देर नहीं टिक सकी और 16वें ओवर की पहली गेंद पर डग ब्रेसवेल ने उन्हें कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच करा दिया। रोसू ने 51 गेंदों में पांच चौके लगाए।
ब्रेसवेल ने अपने अगले ही ओवर में डेविड मिलर (5) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। मिलर का कैच कोलिन मुनरो ने लपका।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे बेहरादीन ने डिविलियर्स का अच्छा साथ निभाया और पांचवें विकेट के लिए 31 रन जोड़े। हालांकि इस बार डिविलियर्स अपनी पारी आगे ले जाने में नाकाम रहे।
डिविलियर्स के रूप में ग्रांट इलियट ने 107 के कुल योग पर दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट चटका दिया। 45 गेंदों पर सिर्फ एक बाउंड्री लगा बल्ले से संघर्ष कर रहे डिविलियर्स मार्टिन गुप्टिल के हाथों लपके गए।
निचले क्रम पर बेहरादीन और फिलेंडर के बीच सातवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई।
हालांकि किवी गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कभी भी खुलकर नहीं खेल सके। इसे इसी बात से समझ सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीकी पारी में सिर्फ दो ओवरों (21वें और 39वें) में 10 से अधिक रन आए।
न्यूजीलैंड के लिए ब्रेसवेल ने सर्वाधिक तीन, मिल्ने ने दो और ईश सोढ़ी तथा इलियट ने एक-एक विकेट हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका के आखिरी तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
तीन मैचों की श्रृंखला में पहला एकदिवसीय जीतकर दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे चल रहा है।
You must be logged in to post a comment Login