इदेनहोवन| विश्व जूनियर स्क्वॉश चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग में भारत की चनौती समाप्ति हो गई है। (latest sports news )भारत के दो खिलाड़ी तीसरे दौर तक पहुंच सके जबकि बाकी खिलाड़ी दूसरे दौर मेंही हारे। हर्षित जवांदा और वेलावेन शांतिकुमार को छोड़कर बाकी सभी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने हिस्से के दूसरे दौर के मुकाबले हार चुके हैं। जवांदा और शांतिकुमार सोमवार को तीसरे दौर में हार मिली।
जार्डन के मोहम्मद अल साराज ने भारत के शांतिकुमार को 5-11, 11-4, 11-8, 11-13, 11-5 से हराया।
लड़कियों के वर्गमें तीसरे दौर में अमेरिका की रीहम सेडकी ने जवांडा को 11-5, 11-3, 11-6 से पराजित किया।
लड़कों के दूसरे दौर में न्यूजीलैंड के ल्यूक जोंस ने एश्वर्य सिंह को 11-8, 11-8, 11-7 से हराया। शांतिकुमार ने दूसरे दौर में दक्षिण कोरिया के जस्टिन वेसन को 16-14, 11-3, 11-4 से हराया था। इंग्लैंड के पैट्रिक रूनी ने भारत के आदित्य राघवन को 11-5, 11-5, 11-7 से हराया।
जापान के रुनोसुके सुकुके ने संदीप रामचंद्रन को 9-11, 11-6, 9-11, 13-11, 11-2 से हराया और फ्रांस के बेंजामिन ए. ने विकास मेहरा को 11-4, 9-11, 11-2, 11-9 से हराया।
इसी तरह लड़कियों के दूसरे दौर में हांगकांग की का विंग हो ने अद्या आडवाणी को 11-6, 11-8, 11-0 से हराया जबकि कोलम्बिया की लाउरा टोवर ने सुनयना कुरुविला को 11-2, 9-11, 11-3, 11-5 से पराजित किया।
मिस्र की हानिया हामामी ने जुई कालगुटार को 11-0, 11-4, 11-6 से हराया जबकि जवांदा ने न्यूजीलैंड की नादिया हुबार्ड को 11-8, 11-1, 11-7 से मात दी। हांगकांग की चोई शान ने आकांक्षा सालुंखे को 11-4, 9-11, 11-2, 11-6 से हराया। मलेश्यिा की नाजिनाह अब्दुल ने निकिता जोशी को 11-9, 11-8, 11-7 से पराजित किाय।
You must be logged in to post a comment Login