इदेनहोवन (नीदरलैंड्स)| भारत की लड़कियों ने शनिवार को यहां जारी डब्ल्यूएसएफ-विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप के अंतिम-8 दौर में जगह बना ली है। (latest sports hindi news, ) भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया पर 2-1 की जीत के साथ पूल-बी से क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।
अपने से ऊंची वरीय आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय लड़कियों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आद्या अडवाणी को लाकीशा रारेरे के हाथों पहले ही मैच में 8-11, 3-11, 11-5, 16-14, 4-11 से हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद हालांकि हर्षित जवांदा और आकांक्षा सालुंखे ने अपने-अपने मैच जीतकर भारत को आगे जाने का मौका दिया।
हर्षित ने समांथा कालवेर्ट को 11-4, 11-5, 11-3 से हराया जबकि आकांक्षा ने विक्टोरियो लियू को 11-5, 11-4, 11-3 से मात दी।
भारतीय टीम के कोच सायरस पोंचा ने कहा कि उनकी टीम ने अपना पहला लक्ष्य हासिल कर लिया है और अब उसका मुकाबला अमेरिका के साथ होना है, जो काफी कठिन होगा। पोंचा ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है और वे अमेरिका के खिलाफ भी जीत हासिल करके दिखाएंगी।
You must be logged in to post a comment Login