मेलबर्न| भारत के युवा खिलाड़ी कुश कुमार और महेश मनगांवकर के बाद अनुभवी महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने उम्दा शुरुआत करते हुए यहां जारी पीएसए इवेंट-15 हजार डॉलर इनामी विक्टोरियो ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। (latest sports hindi news, ) 12वीं सचिका इंगाले को हालांकि न्यूजीलैंड की अमांडा लैंडर्स मर्फी के हाथों हार झेलनी पड़ी।
बीते सप्ताह तस्मानिया ओपन में जीत हासिल करने के बाद चेन्नई निवासी कुश ने पहले दौर में विश्व के 49वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी और टूर्नामेंट के दूसरे वरीय नासिर इकबाल को 3-1 से हराया।
कुश ने पाकिस्तान के नासिर को 12-10, 6-11, 11-7, 11-7 से पराजित किया।
कुश ने भारत के राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ घोषाल पर जीत हासिल करने वाले नासिर को हराकर अपने लिए यादगार लम्हा तय किया।
दूसरी ओर, तीसरे वरीय मनगांवकर ने पहले दौर में वाइल्डकार्ड प्रवेशी आस्ट्रेलिया के थॉमस कालवेर्ट को 3-0 से हराया। मनगांवकर ने यह मैच 11-5, 11-6, 11-5 से जीता।
वहीं महिला वर्ग में जोशना को आस्ट्रेलिया की सेलेना शेख को हराने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
जोशना ने शेख को एकतरफा मुकाबले में 11-5, 11-5, 11-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
You must be logged in to post a comment Login