टोरंटो| स्विट्जरलैंड की युवा टेनिस प्रतिभा बेलिंडा बेंसिक ने फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देकर रोजर्स कप महिला एकल खिताब जीत लिया। (tennis hindi news) समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को हुए इस फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई।
तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में बेंसिक ने हालेप को 7-6 (5), 6-7 (4), 3-0 से हराया। तीनों सेट एक-एक घंटे से ऊपर चला।
मैच के बाद बेंसिक ने कहा, ‘मैच बेहद कठिन था और गर्मी बहुत अधिक थी। दोनों खिलाड़ियों के लिए दिन बेहद चुनौतीपूर्ण था। हमने एकदूसरे को कड़ी टक्कर दी। हमने लंबी रैलियां खेलीं और हम दोनों ही मैच के बाद बेहद थके हुए थे।’
बेंसिक ने करियर का पहला प्रीमियर-5 श्रेणी का खिताब जीता, हालांकि उनका यह दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है। खिताब के अलावा उन्होंने 456,000 डॉलर की इनामी राशि भी जीती जो उनके करियर की सर्वाधिक जीती राशि है।
बेंसिक के लिए हालांकि फाइनल तक का सफर भी आसान नहीं रहा। पहले राउंड में उन्होंने पिछले वर्ष विंबलडन में उप-विजेता रहीं कनाडा की स्टार यूजनी बुचार्ड को जबकि दूसरे राउंड में कैरोलीन वोज्नियाकी को हराया।
इसके बाद विंबलडन-2013 में उपविजेता रहीं जर्मनी की सेबाइन लिसीकी और फ्रेंच ओपन-2007 तथा आस्ट्रेलियन ओपन-2008 में उपविजेता रहीं एना इवानोविक भी बेंसिक का विजय रथ नहीं रोक पाईं।
सेमीफाइनल में बेंसिक ने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की और सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमिरकी स्टार 21 ग्रैंस स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
बेंसिक रोजर्स कप में पदार्पण के साथ और गैरवरीय खिलाड़ी के तौर पर खिताब जीतने वाली चौथी खिलाड़ी हैं।
You must be logged in to post a comment Login