नई दिल्ली| अखिल भारतीय अंतर संस्था टेबल टेनिस चैम्पियनशिप मंगलवार को थ्यागराज स्टेडियम में शुरू होगी। (latest sports hindi news, ) देश के नम्बर-1 खिलाड़ी अचंता शरत कमल की गैरमौजूदगी के बावजूद पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) का इस चैम्पियनशिप में बोलबाला रहने की उम्मीद है।
विश्व के 40वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कमल अप्रैल में चीन में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे। कमल की स्थिति में धीमा किंतु सकारात्मक सुधार हो रहा है और वह जल्द ही वापसी करेंगे।
कमल की गैरमौजूदी से हालांकि पीएसपीबी के खिताब जीतने की उम्मीदों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योकि उसके पास सौम्यजीत घोष, जी. साथियान, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी और अभिषेक यादव जैसे माहिर खिलाड़ी हैं।
इसी तरह पीएसपीबी की महिला टीम भी एकाधिकार के लिए तैयार है। महिला वर्ग में रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड, एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सेंट्रल रेवेन्यू स्पोर्ट्स बोर्ड, एफसीआई, एअर इंडिया, एलआईसी और अन्य दूसरे स्था के लिए प्रयास करेंगे। पुरुष वर्ग में भी इन टीमों के बीच दूसरे स्थान की प्रतिस्पर्धा होगी।
टीम चैम्पियनशिप फाइनल (महिला एवं पुरुष) का आयोजन गुरुवार को होगा और इसके बाद एकल मुकाबले होंगे।
इस चैम्पियनशिप के लिए अनिल दुबे को मुख्य रेफरी बनाया गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन करेंगे और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिति होंगे।
You must be logged in to post a comment Login