वुहान (चीन)| भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम सोमवार को 26वें फीबा एशियन महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशि के ग्रुप मुकाबले में चीन से हार गई। (latest sports news, ) चीन ने भारतीय टीम को 102-39 के बड़े अंतर से मात दी।
चीन की यह चैम्पियनशिप में लगातार तीसरी जीत है, जबकि भारत की लगातार तीसरी हार।
भारतीय टीम की सबसे अनुभवी कप्तान अनीता पॉल दुरई ने इस मैच के लिए टीम में वापसी की, हालांकि भारतीय टीम चीन के खिलाफ पूरी रह बैकफुट पर नजर आई।
चीन ने शुरुआती पांच मिनट में ही 18-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम सिर्फ दो बकेट हासिल कर सकी और स्कोर 4-29 रहा।
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने थोड़ा सुधार किया और चीन क सिर्फ 18 अंक हासिल करने दिए, जबकि भारत ने खुद 11 अंक जुटाए।
मध्यांतर तक हालांकि भारतीय टीम 15-47 के बड़े अंतर से पिछड़ चुकी थी। मध्यांतर के बाद चीनी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकाबले में भारत को मात दे दी।
भारतीय टीम हर क्षेत्र में चीन से दोयम साबित हुई, हालांकि पिछले दो मुकाबलों की तुलना में भारतीय टीम ने आश्चर्यजनक तरीके से अपने टर्नओवर में सुधार किया।
पिछले दोनों मैचों में भारतीय टीम 30 से अधिक टर्नओवर झेले थे, जबकि इस मैच में भारतीय टीम ने सिर्फ 18 टर्नओवर झेले।
चीन की छह फुट तीन इंच लंबी सोंग गाओ ने सर्वाधिक 18 अंक जुटाए।
दूसरी ओर भारत के लिए पूजामोल सुभाषमोन और जीना स्कारिया ने 10-10 अंक हासिल किए।
भारत अब मंगलवार को थाईलैंड का सामना करेगा।
You must be logged in to post a comment Login