बीजिंग| भारत की ललिता शिवाजी बाबर बुधवार को यहां जारी विश्व चैम्पिनयशिप में महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा के फाइनल में अपनी किस्मत आजमाएंगे। (sports hindi news) इसी दिन 800 मीटर हीट्स में टिंटु लुका भी हिस्सा लेंगी।
ललिता ने सोमवार को नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम करते हुए इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। ललिता ने क्वालीफाईंग हीट में नौ मिनट 27.86 सेकेंड का समय निकाला। ललिता ने हीट-2 में चौथा स्थान हासिल किया था।
इससे पहले इस स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकार्ड भी ललिता के ही नाम था। ललिता ने 6 जून, 2015 को वुहान में नौ मिनट 34.13 सेकेंड समय निकाला था।
ललिता क्वालीफाईंग में हिस्सा लेने वाली 45 एथलीटों के बीच समय के आधार पर आठवें स्थान पर रहीं।
दूसरी ओर, महिलाओं की 800 मीटर हीट में लुका 54 एथलीटों से प्रतिस्पर्धा करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेंगी। सेमीफाइनल में कुल 24 एथलीट पहुंचेंगी।
भारत की महानतम महिला एथलीट पीटी ऊषा की शिष्या लुका इसके अलावा महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का हिस्सा हैं।
You must be logged in to post a comment Login