बीजिंग| भारत की ललिता शिवाजी बाबर सोमवार को नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम करते हुए यहां जारी विश्व चैम्पिनयशिप में महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं।(world athletics 2015 hindi news)
ललिता ने क्वालीफाईंग हीट में नौ मिनट 27.86 सेकेंड का समय निकाला। ललिता ने हीट-2 में चौथा स्थान हासिल किया।
इससे पहले इस स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकार्ड भी ललिता के ही नाम था। ललिता ने 6 जून, 2015 को वुहान में नौ मिनट 34.13 सेकेंड समय निकाला था।
ललिता क्वालीफाईंग में हिस्सा लेने वाली 45 एथलीटों के बीच समय के आधार पर आठवें स्थान पर रहीं।
इस स्पर्धा के फाइनल में ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाली नौ एथलीट थीं और बाद में जिन्हें समय के आधार पर फाइनल में जगह मिली, उनमें ललिता का पहला स्थान है।
ललिता ने हीट-1 से ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाली दो एथलीटों से बेहतर समय निकाला।
इस स्पर्धा का फाइनल 26 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा।
You must be logged in to post a comment Login