बीजिंग| भारत के इंद्रजीत सिंह रविवार को यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शॉटपुट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। (World athletics news)
एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले इंद्रजीत ने 20.47 मीटर दूरी के साथ फाइनल में स्थान पक्का किया। वह ग्रुप-ए में शामिल 15 एथलीटों में चौथे स्थान पर रहे।
24 मार्च, 1994 को जन्मे इंद्रजीत ने क्वालीफाईंग के पहले प्रयास में 19.15 मीटर गोला फेंका लेकिन दूसरे प्रयास में वह फाउल कर बैठे। तीसरे प्रयास में वह 20.47 मीटर के साथ क्वालीफाई करने में सफल रहे।
इंद्रजीत अभी अच्छे फार्म में हैं। इस साल उन्होंने जितने भी आयोजनों में हिस्सा लिया है, स्वर्ण जीता है। वह इस साल आठ स्वर्ण जीत चुके हैं और साथ ही रियो ओलम्पिक का भी टिकट कटा चुके हैं।
इंद्रजीत एशियाई चैम्पियनशिप और एशियाई ग्रांड प्रिक्स में विजेता बनकर उभरे और बीते महीने आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी पोडियम पाने में सफल रहे।
इस स्पर्धा का फाइनल रविवार को भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे होगा।
You must be logged in to post a comment Login