लास वेगास| विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में भारतीय पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। (sports hindi news) विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को रविंदर सिंह (59 किलोग्राम) रेपचेज राउंड तक पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान रहे।
प्री क्वार्टर फाइनल में रविंदर अजरबेजान के पहलवान बेरामोव से 1-9 से हार गए। हालांकि उन्होंने रेपचेज राउंड में प्रवेश कर लिया, वहीं बेरामोव फाइनल में पहुंच गए।
रेपचेज राउंड में हालांकि रविंदर को उत्तर कोरिया के पहलवान युन वोन चोल के हाथों 2-6 से हार झेलनी पड़ी।
मंगलवार को हिस्सा लेने वाला अन्य कोई भी भारतीय पहलवान क्वालीफाइंग राउंड से आगे नहीं बढ़ सका।
मोहम्मद रफीक (71 किलोग्राम) अल्जीरिया के अकरम बुजेमलाइन के हाथों 4-7 से हार गए जबकि हरप्रीत सिंह (80 किलोग्राम) को कजाकिस्तान के अक्षत दिलमुखामेदोव के हाथों 0-2 से हार झेलनी पड़ी।
130 किलोग्राम भारवर्ग में नवीन को चीन के मेंग कियांग ने 6-2 से हराया।
You must be logged in to post a comment Login