इस सप्ताह 8 मासूम जिंदगियों को लील गई है गाजिबाबाद की सड़क
आठ लोगों की मौत और दर्जनभर हुए घायल
कवि नगर और इंदिरापुरम ने किए कई खुलासे
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। बीता सप्ताह गाजियाबाद पुलिस के लिए कम सिर दर्दी वाला नहीं रहा। जिले में एक के बाद एक अलग-अलग सड़क हादसों में कुल आठ लोगों की जान गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग सड़क हादसे में दुर्घटना का शिकार होने के बाद घायल हुए हैं। तो वहीं मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में ज्वेलर्स को बदमाशों ने फिर निशाना बनाया हालांकि घटना के तीन दिन के भीतर पुलिस ने आरोपी को चेन सहित दबोचा और मामले का खुलासा कर दिया। उधर लोनी में एक महिला की हत्या हुई और पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही कवि नगर पुलिस ने कई खुलासे किए तो इंदिरापुरम पुलिस ने महिलाओं के सूट सिलने वाले ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया जिससे सोने की चार चेन बरामद हुई और उस पर दर्जन भर मुकदमों का खुलासा हुआ। कुल मिलाकर अगर बात की जाए तो कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद जिले में एक के बाद एक अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए खामोश हो गई गनीमत रही कि जिले में कोई बड़ी आपराधिक वारदात नहीं हुई। वहीं सप्ताह के अंत आते-आते जिले में क्षेत्राधिकारियों के तबादलों ने पुलिस विभाग की हलचल तेज कर दी है। बीते सप्ताह पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान जहां राहत की सांस ली तो छोटी-मोटी घटनाओं ने पुलिस को बड़ी टेंशन देने का भी काम किया। हालांकि फिर से जिले में फुट पेट्रोलिंग, एंटी रोमियो स्क्वाड और बाजारों में चेकिंग अभियान शुरू हो गया है।
हुए एक के बाद एक कई खुलासे
इंदिरापुरम पुलिस ने वसुंधरा और इंदिरापुरम इलाके में चेन लूटने वाले एक युवक को दबोचा था। पकड़े गए लुटेरे से चार सोने की चेन बरामद हुई थी। पकड़ा गया आरोपी महिलाओं का ट्रेलर था और बाद में वह लुटेरा बन गया था। तो वहीं कवि नगर पुलिस ने वाहन चोरों का एक गिरोह को दबोचा इसके साथ ही सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। इसके साथ ही घरों में चोरी का सामान बेचने वालों को भी दबोचा। उधर लोनी पुलिस ने भी महिला की हत्या के मामले में उसके देवर को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया।
सड़क हादसों ने फैलाई सनसनी
कांवड़ यात्रा के दौरान मसूरी थानाक्षेत्र में स्कूटी और बाइक सवार कांवड़ियों की टक्कर के बावजूद तीन कांवड़ियों की मौत हो गई थी हालांकि इस मामले में कोई हंगामा या कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति नहीं है। तो 28 जुलाई को यहां मसूरी थानाक्षेत्र के एक्सप्रेस-वे के निकट स्कूटी सवार मां बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 29 जुलाई को कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले नए बस अड्डे के पास बने फ्लाईओवर में सीमेंट के कट्टे से भरा एक ट्रक चढ़ते समय अनियंत्रित हो गया और वह आगे जाने की बजाय पीछे दौड़ पड़ा, जिसकी चपेट में आने से दो आॅटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई साथ ही कई घायलों को आॅटो काट के अस्पताल ले जाया गया और छह से अधिक अन्य घायल हैं। तो वहीं साहिबाबाद थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। कुल मिलाकर बीते सप्ताह में अलग अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हुई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिसमें से कुछ अभी भी उपचाराधीन हैं।
मधुबन बापूधाम पुलिस का लुट गया था चैन
चेन लूट की वारदात ने पुलिस को परेशान किया था। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में कांवड़ यात्रा की समाप्ति की सुबह ही 10:45 बजे के आसपास यहां रहने वाले रहीसपुर निवासी एमबीए के छात्र ने नक्षत्र ज्वेलर्स के यहां तीन चेन लूटी और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के भीतर दबोचा और उससे लूटी गई तीनों चेन बरामद कर लीं ,हालांकि इससे पहले सिहानी गेट और इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में भी दो ज्वेलरी शॉप को भी लुटेरों ने टारगेट किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे।
Discussion about this post