पॉश इलाकों में बढ़ रहा है चोरियों का तेजी से ग्राफ
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भले ही अभी मौसम ठीक प्रकार से ना बदला हो लेकिन सोसायटिओं, घरों व दुकानों में होने वाली चोरियों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। बीते लगभग दो सप्ताह के दौरान चोरी की 17 वारदातें हो चुकी हैं। इसमें चोरी होने के बाद कई थानाक्षेत्रों की पुलिस ने रात को अधिक गश्त वाला प्लान भी बनाया है लेकिन अभी चोरियों की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बढ़ती चोरियों को लेकर एसएसपी मुनिराज ने क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित भी किया है, पर अभी पुलिस के रडार पर चोरों का गिरोह चढ़ा नहीं है। चोरों ने शास्त्री नगर, चिरंजीव विहार, अवंतिका के साथ ही राज नगर एक्सटेंशन, शालीमार गार्डन, मसूरी इलाके में एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरियां की हैं।
वैन सवार गिरोह पर
है पुलिस की नजर
शहर के कई थानाक्षेत्रों में इस समय सफेद वैन में सवार होकर रात के समय चोरी करने वाला गिरोह पुलिस की रडार पर है। बीते दिनों मसूरी थानाक्षेत्र में कवि नगर थानाक्षेत्र से लगी एक सोसायटी में चोरों को जाग होने पर लोगों ने घेर लिया था। पुलिस को सूचना दी बस पुलिस दो मिनट की देरी से पहुंची तब तक चोर लोगों को चकमा देकर मौके से फरार चुके थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सफेद वैन में सवार होने वाले इन चोरों की संख्या चार है। सभी बिना चप्पल के रहते हैं और जींस पहनते होते हैं। चोरों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है, सभी नई उम्र के हैं और फुर्तीले हैं। जिससे आसपास के लोग इनको पकड़ नहीं पाते हैं।
अस्थाई एओए के खिलाफ घर खरीददारों ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी
Greater Noida West News : आम्रपाली गोल्फ हॉम्स और किंग्सवुड में कुछ दिनों के लिए अस्थाई एओए निश्चित किया गया...
Discussion about this post