एसएसपी का है जोर, सिटी में कमजोर नहीं पड़े सुरक्षा की डोर

उपनिरीक्षकों संग की मुनिराज ने बैठक और दिया विवेचना सुधार पर जोर
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सभी जिलों में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर किसी प्रकार की लॉ एंड आॅर्डर की व्यवस्था खराब ना होने का निर्देश दिया गया। इसी के मद्देनजर मंगलवार को एसएसपी मुनिराज ने पुलिस लाइन में जिले के सिटी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी चौकी प्रभारियों को बुलाया और एक बैठक की। एसएसपी का जोर रहा की सुरक्षा की डोर न टूटे और विवेचनाओं के स्तर में सुधार हो और लंबित विवेचना को ठीक प्रकार से हल करने पर जोर देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आने वाला समय सर्दियों का है और ऐसे में त्यौहारी सीजन भी आ गया है। जिसमें पुलिसकर्मियों को अधिक मुस्तैद और बेहतर क्षमता से ड्यूटी करने की आवश्यकता है।
पुलिस की मजबूत रहेगी गश्त, तो अपराधी पड़ जाएंगे पस्त
एसएसपी मुनिराज ने सभी चौकी प्रभारियों को कहा है कि वह प्रतिदिन देर रात को खुद एक्टिव रहने के साथ अपनी गश्त करने वाली टीमों को एक्टिव रखेंगे। साथ ही इलाके की पीआरवी और लैपर्ड को भी इलाके में सक्रिय रखें। इस दौरान पुलिस सायरन बजांए और सुरक्षा गार्डों से लेकर बाजारों और संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों से सीसीटीवी सड़क और मुख्य मार्गों की दिशा में भी फोकस करने का अनुरोध करें। इससे पुलिस को किसी घटना-दुर्घटना होने के बाद महत्वपूर्ण सबूत मिलने में आसानी होती है। साथ ही एसएसपी मुनिराज ने कहा है कि जब गश्त व्यवस्था मजबूत होगी तो अपराधियों को पस्त करने में मदद मिलेगी।
विवेचनाओं के स्तर में हो सुधार: एसएसपी
एसएसपी मुनिराज ने चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि लंबित विवेचनाओंं का जल्द से जल्द निस्तारण हो और जनसुनवाई में आने वाले लोगों की बात सुनी जाए। उन्होंने कहा कि अगर जनता की चौकी और थाना स्तर पर सुनवाई बेहतर होगी तो वह अधिकारियों के कम चक्कर लगाएगा और इससे निचले स्तर के कर्मचारियों को ही राहत मिलेगी। सभी चौकी प्रभारी विवेचना ठीक प्रकार से करें और बिना किसी पक्षपात करते हुए सही निर्णय लें और अधिकारियों को उचित सूचना उपलब्ध कराएं।
What's Your Reaction?






