जमुई| बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को दो संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं।(bihar hindi news) चरकापत्थर के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तेतरिया गांव से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान अमजद हुसैन और मोतीलाल मुर्मू के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से 60 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, एक डेटोनेटर, कई केन और बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं।
कुमार ने बताया कि नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है तथा इनकी निशानदेही पर अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
You must be logged in to post a comment Login