पटना| बिहार में शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 44 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।(ips officers transferred in bihar news) इस तबादले को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है, वहीं सरकार इसे सामान्य प्रक्रिया बता रही है। बिहार गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक, (निगरानी अन्वेषण ब्यूरो) सुनील कुमार को पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति देते हुए महानिदेशक सह नागरिक सुरक्षा आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा उपेन्द्र कुमार को भागलपुर का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है, जबकि सुनील कुमार को निगरानी विभाग का पुलिस अधीक्षक तथा शालीन को पुलिस उपमहानिरीक्षक (बिहार सैन्य बल) बनाया गया है।
सुनील कुमार नायक को कैमूर पुलिस अधीक्षक (एसपी) की जगह विशेष कार्य बल (एटीएस) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह रोहतास के पुलिस अधीक्षक शिवदीप पांडे को एटीएस का पुलिस अधीक्षक, नताशा गुड़िया को गोपालगंज का पुलिस अधीक्षक, किम को आर्थिक अपराध इकाई का पुलिस अधीक्षक, सिद्घार्थ मोहन जैन को कटिहार का पुलिस अधीक्षक, कुमार एकले को सुपौल का पुलिस अधीक्षक, आनंद कुमार को बगहा के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
हरप्रीत कौर को कैमूर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है जबकि सुधीर कुमार को अररिया, कुमार आशीष को मधेपुरा का पुलिस अधीक्षक, अख्तर हुसैन को मधुबनी तथा राजेश कुमार भील को शेखपुरा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अनिल कुमार को खगड़िया का जबकि विनय कुमार को पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक का दायित्व दिया गया है।
You must be logged in to post a comment Login