बिहारशरीफ| बिहार में नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बुधवार रात एक ठेकेदार के घर में घुसकर ठेकेदार और उसके कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। (bihar state hindi news, ) हत्या का कारण ठेकेदारी में विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने हरनौत निवासी राजीव रंजन के घर में घुसकर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी। इस हमले में राजीव रंजन और उसके कर्मचारी राजकुमार यादव की मौत हो गई।
बिहारशरीफ के उप पुलिस अधीक्षक तनवीर आलम ने गुरुवार को बताया कि ठेकेदारी को लेकर दो गुटों के बीच में विवाद था, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया। मृतक राजीव रेलवे में ठेकेदारी का काम करता था।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हरनौत थाना में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें पांच लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
You must be logged in to post a comment Login