गया| केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने सोमवार को बिहार के गया में नवस्थापित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में अध्यापन सत्र का उद्घाटन किया। (bihar hindi news) संस्थान का संचालन मगध विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में किया जा रहा है। आईआईएम-गया में फिलहाल नौ राज्यों के 30 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है।
उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा कि इस संस्थान में पढ़ाई प्रारंभ हो गई है, जो अब बिना रुकावट के जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि संस्थान में छात्रों और शिक्षकों के लिए उचित सुविधा की व्यवस्था की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में उच्च शिक्षा राजनीति का अखाड़ा बन गई थी, जिसमें बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर उच्च शिक्षा की स्थिति में सार्थक बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।
स्मृति ईरानी के मगध विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय कार्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम़ इश्तियाक व आईआईएम के अधिकारियों और छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया।
You must be logged in to post a comment Login