जमुई| बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।(bihar hindi news) जमुई के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंझौलिया गांव में छापेमारी कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विषुनदेव यादव के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से दो बंदूकें, तीन डेटोनेटर, तीन केनबम सहित कई जिलेटिन की छड़ें व कारतूस सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।
जयंतकांत के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली घायल और बीमार नक्सलियों का इलाज भी करता था। पुलिस नक्सली से पूछताछ कर रही है।
You must be logged in to post a comment Login