पटना| बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के विधायक अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने छापेमारी की।(Bihar MLA Anant Singh CBI Raids) विधायक अनंत वर्तमान समय में हत्या और अपहरण के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम ने विधायक के आवास से एक लैपटॉप सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बाढ़ स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) में रंगदारी और लूट के एक मामले में संज्ञान लिया है। इसमें जद (यू) विधायक अनंत सिंह के खिलाफ आरोप लगे थे। एनटीपीसी में ठेके में गड़बड़ी को लेकर भी सीबीआई को शिकायत मिली थी। टीम ने घरवालों, नौकरों और कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि सीबीआई ने पटना पुलिस से सहयोग मांगा था। इसके बाद पटना पुलिस भी छापेमारी में साथ गई थी।
सूत्रों के अनुसार, विधायक के आवास से सीबीआई की टीम ने दो मोबाइल फोन, दो सिमकार्ड तथा कई कागजी दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई की इस छापेमारी को अन्य कई मामलों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
अनंत सिंह बाढ़ के समीप मोकामा क्षेत्र के विधायक हैं तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नजदीकी माना जाता है।
You must be logged in to post a comment Login