पटना| बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल (रेलवे स्टेशन) के प्लेटफार्म नंबर चार पर बुधवार देर रात रेलगाड़ी की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई।(bihar hindi news) मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जो एक ही परिवार की बताई जा रही हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर चार के पश्चिमी छोर पर कुछ लोग बुधवार रात पटरी पार करने के क्रम में पटना-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आ गए। सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
पटना (रेल) पुलिस अधीक्षक पी़ एऩ मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि मृतकों में एक ही परिवार की तीन महिलाएं शामिल हैं। इन महिलाओं की पहचान दरियापुर निवासी नीलम (17), अंजू देवी (25) और मनवा देवी (45) के रूप में की गई है, जबकि पुरुषों में एक की पहचान उतराखंड के रूद्रपुर के रहने वाले पप्पू कुमार मंडल के रूप में की गई है। एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में कोई भी रेल से यात्रा नहीं कर रहा था, वे सिर्फ रेल पटरी पार कर रहे थे।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
You must be logged in to post a comment Login