पटना| मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ़ नसीम जैदी ने यहां कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। (bihar election news hindi) निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। पटना में दो दिनों तक राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि राज्य में 99़ 9 प्रतिशत मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने कुछ सुझाव दिए हैं उस पर आयोग विचार कर आगे की रणनीति तय करेगा।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं। जैदी ने कहा, “सभी जिलाधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी मामले जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए गए हैं तथा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर सख्ती बरतने और चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तय करने की बात कही गई।”
राज्य के सभी अधिकारियों से चुनाव आचार संहित का पालन सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने चुनाव की तैयारियों पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर बुनिवादी सुविधाएं उपलब्ध रहे इसकी भी आयोग द्वारा तैयारी की जा रही है। राज्य में चुनाव के दौरान धन दुरुपयोग करने वाले क्षेत्रों की पहचान कर उन क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में आई चुनाव आयोग की टीम शुक्रवार को राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी तथा उनकी समस्याओं और सुझावों की जानकारी प्राप्त की थी। शनिवार को टीम ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
You must be logged in to post a comment Login