पटना| बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं। (bihar state hindi news) राजधनी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को हुई बारिश के बाद मंगलवार को बादल छाए हुए हैं तथा मौसम सुहावना बना हुआ है। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। बिहार के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को सामान्य और अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री, गया का 26.3 डिग्री तथा पूर्णिया का 26.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री, गया का 32.8 डिग्री और पूर्णिया का 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 15.80 मिलीमीटर तथा भागलपुर में 5.10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
You must be logged in to post a comment Login