समस्तीपुर| बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर सहायक थाना क्षेत्र में सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के प्रदेश महासचिव असगर इमाम को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। (bihar state hindi news, ) उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, बेगमपुर निवासी असगर इमाम सोमवार सुबह घर से टहलने निकले थे, उसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं।
मथुरापुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि घायल असगर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
You must be logged in to post a comment Login