भागलपुर ।विकास(Development) को मोदी के पास भी देंगे दस्तक : नीतीश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार के विकास के लिए वे किसी के भी दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भी बात रखने से पीछे नहीं हटेंगे। सीएम ने कहा कि वे बिहार के हक के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे और सभी दलों के साथ मिल जुलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। नीतीश सुल्तानगंज में गंगा पर बनने वाले अगुवानी सेतु निर्माण के कार्यारंभ समारोह में बोल रहे थे।
नीतीश ने कहा कि वे बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यहां कल कारखाने लगाने पर केंद्र सरकार की ओर से छूट मिलेगी। इससे उद्यमी प्रोत्साहित होंगे। बेरोजगारों को काम के अवसर मिलेंगे और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा कि कल कारखाने लगने पर केंद्र से करों में छूट मिलने से ही यहां उद्योग-धंधे लगेंगे।
नीतीश ने कहा कि अगुवानी पुल निर्माण का कार्य सोमवार से खगडिय़ा की तरफ से शुरू हो रहा है। उन्होंने इसका निर्माण कार्य साढ़े चार वर्ष में पूरा होने का दावा किया। निर्माण में 1710 करोड़ की लागत आएगी। कहा कि इसका शिलान्यास उन्होंने एक वर्ष पूर्व अगुवानी घाट पर किया था, पर काम शुरू नहीं हो सका था। अब प्रक्रिया पूरी हो गई है। सिंगला कंपनी को टेंडर मिल गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 250 की आबादी वाली बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ेगी। अब बिहार के किसी भी हिस्से से पटना तक का सफर छह घंटे में पूरा होगा। समारोह में नीतीश ने सुल्तानगंज स्थित मुरारका कॉलेज में स्टेडियम बनाने की घोषणा की और बिहार में अंगिका अकादमी के गठन का एलान भी किया।
इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने कहा कि इस सेतु का निर्माण तय सीमा से पहले पूरा करने पर संवेदक और अभियंता पुरस्कृत होंगे। उन्होंने कहा कि चंपानाला पुल का टेंडर हो चुका है यह दो साल में पूरा होगा। घोरघट के बेली ब्रिज में जमीन अधिग्रहण की समस्या का समाधान हो गया है। वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में पुल और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उत्तर को दक्षिण से जोडऩे का काम किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने की।
You must be logged in to post a comment Login