पटना| बिहार में रविवार को पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आई़ ए़ अंसारी ने नए राज्यपाल रामनाथ कोविंद को पद की शपथ दिलाई। (bihar state hindi news) राजभवन के मंडपम हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कोविंद ने राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई मंत्री शामिल हुए। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कोविंद शनिवार को पटना पहुंचे थे। पटना हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश और उनके सहयोगी मंत्रियों ने कोविंद का स्वागत किया था।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के पास बिहार का अतिरिक्त प्रभार था।
पेशे से वकील कोविंद दो बार राज्यसभा के सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख रह चुके हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल की नियुक्ति को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उनका कहना है कि नए राज्यपाल की नियुक्ति उनसे सलाह लिए बगैर की गई है।
You must be logged in to post a comment Login