पटना| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी कभी नीतीश के ही स्टेपनी थे।(bihar hindi news) उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव सिर्फ एक राज्य का नहीं, देश का चुनाव है।
पटना में आयोजित अति पिछड़ा जाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव पर देश की नजर है। इस कारण यह चुनाव केवल बिहार का नहीं है।
पूर्व रेल मंत्री ने अपने खास अंदाज में कहा, “भाजपा नेता सुशील मोदी आज खूब बोल रहे हैं, पहले ये नीतीश कुमार के स्टेपनी थे। अब झाल बजा रहे हैं।”
लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खून पर सवाल उठाया है, जिसे बिहार के लोग सहन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, “मोदी बिहार में आकर ओछी बातें बोल गए। ओछा बोलने के लिए मेरे पास भी बहुत कुछ है।”
लालू ने सम्मेलन में आए लोगों से 30 अगस्त को गांधी मैदान में होने वाली बिहार स्वाभिमान रैली में भाग लेने की अपील करते हुए कहा, “हम लोगों के बीच मतभेद का ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव में फायदा उठा लिया था। अब ऐसा नहीं होने देंगे।”
You must be logged in to post a comment Login