पटना| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘जुमला बाबू’ कहकर तंज कसते हुए कहा कि वे रि झांसा देने के लिए घूम रहे हैं। पटना के एस. क़े मेमोरियल हॉल में कबीर महोत्सव के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बाहर के लोग बिहार आकर बिहारियों का अपमान कर रहे हैं।(bihar hindi news) बिहार को जलील कर रहे हैं। फिर झांसा देने के लिए घूम रहे हैं। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए लोगों को किस तरह से भ्रमित किया, सभी को मालूम है।”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा के लोग जो बोलते हैं वह करते नहीं। आजकल प्रधानमंत्री हर आठ-दस दिन पर बिहार आ रहे हैं। बहुत बात बोलेंगे और बाद में भूल जाएंगे।”
मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के काले धन और गरीबों के खाते में 15 से 20 लाख यूं ही आ जाएंगे वाले भाषणों का अडियो टेप सुनाया। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित साह के उस साक्षात्कार का ऑडियो भी सुनाया, जिसमें उन्होंने इसे जुमला व भाषण देने का अंदाज बताया था।
मुख्यमंत्री ने इन भाषणों का संदर्भ लेते हुए कहा कि जुमला बाबू आएंगे, झांसे में नहीं आइएगा।
बिहार पान स्वांसी, चौपाल बुनकर उत्थान महासंघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आए लोगों से मुख्यमंत्री ने 30 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में आने की अपील की।
You must be logged in to post a comment Login