पटना| ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की घोषणा से बिहार के नेता परेशान नहीं हैं। (bihar election 2015) बिहार के प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं का मानना है कि ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने से बिहार में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बिहार में सत्ताधरी जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता अजय अलोक ने कहा कि हम मजबूत धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के महागठबंधन के साथ चुनाव मैदान में जा रहे हैं। इस कारण ओवैसी का प्रभाव महागठबंधन के वोटों पर नहीं पड़ेगा। बिहार के लोग अब विकास देख चुके हैं।
उन्होंने कहा कि एक रणनीति के तहत ओवैसी को बिहार के सीमांचल क्षेत्रों से चुनाव लड़ाया जा रहा है।
इधर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संसदीय बोर्ड के नेता और सांसद चिराग पासवान ने कहा, “ओवैसी दूसरे प्रदेश से आते हैं और जिस वोट बैंक पर वे अपनी पकड़ बनाने का दावा करते आ रहे हैं उस वर्ग का विश्वास राजग पर है। उन्होंने कहा कि वह वर्ग लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के साथ है।”
इधर, भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा सीमांचल क्षेत्रों में ओवैसी को कठिन टक्कर देने को तैयार हैं और पूर्व की भांति सीमांचल क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशी विजयी भी होंगे।
कांग्रेस के नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी दल या व्यक्ति कहीं से आकर चुनाव लड़ सकता है। परंतु, ओवैसी के बिहार में चुनाव लड़ने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन को समर्थन देने का मन बना चुके हैं।
गौरतलब है कि बिहार में जद (यू), राजद और कांग्रेस महागठबंधन में शामिल है जबकि भाजपा नीत राजग में लोजपा, रालोसपा और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा हैं।
एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में शनिवार को यह घोषणा की।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि “एआईएमआईएम चुनाव में उतरने वाले अपने उम्मीदवारों की संख्या की घोषणा जल्द करेगी। बिहार के सीमांचल क्षेत्र में चार जिले हैं, जहां कुल 24 निर्वाचन क्षेत्र हैं। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि सीमांचल का पिछड़ापन पार्टी का चुनावी मुद्दा होगा।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि एआईएमआईएम के बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरूल इमाम होंगे। उल्लेखनीय है कि ओवैसी पिछले महीने में बिहार के किशनगंज में एक रैली को संबोधित कर चुके हैं।
You must be logged in to post a comment Login