पटना| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कहा कि बिहार के लोग नीतीश और लालू प्रसाद के ‘जंगलराज’ के समाप्त होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (bjp hindi news) राजधानी पटना में राजनीतिक विरोधियों की दिनदहाड़े हत्या की जा रही है।
शहनवाज ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अपने सहयोगी अविनाश कुमार की हत्या को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बिहार में जंगलराज है। दिन के उजाले में राजनीतिक विरोधियों की हत्या की जा रही है। ऐसे में नीतीश कुमार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं। बिहार के लोग इस ‘जंगलराज’ की समाप्ति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि क्या यही सुशासन है कि दिनदहाड़े राजनीतिक विरोधियों की हत्या की जा रही है। बिहार में अब सुशासन समाप्त हो चुका है।
शहनवाज ने कहा कि भाजपा नेता की हत्या को लेकर पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने सरकार से 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
पटना के सलीमपुर अहरा क्षेत्र में सुबह पटना भाजपा मंडल इकाई के महामंत्री अविनाश की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
You must be logged in to post a comment Login