द्रास (जम्मू एवं कश्मीर)| भारतीय सेना के शीर्ष कमांडरों ने उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस.हुड्डा के नेतृत्व में रविवार को 1999 के करगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।(indian army celebration hindi news) दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह माने जाने वाला द्रास रविवार सुबह सेना की बैंड ध्वनि से गूंज उठा।
जश्न का हिस्सा बनने के लिए परंपरागत पोशाक पहने स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने 1999 में शहीद हुए जवानों को सलामी दी।
लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने यहां युद्ध स्मारक पर मल्यार्पण किया। इस स्मारक की स्थापना देश रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर भारतीय जवानों की याद में की गई है।
लेफ्टिनेंट जनरल अमर ऑल (सेवानिवृत्त) सहित करगिल युद्ध में भाग लेने वाले जवान इस अवसर पर मौजदू थे। इसके साथ ही शहीदों के परिवारों को भी करगिल विजय दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
अमर ऑल 1999 में ब्रिगेड कमांडर थे, जिन्होंने घुसपैठियों से द्रास के ऊपरी इलाकों को वापस अपने नियंत्रण में लेने के लिए अंतिम आक्रमण का नेतृत्व किया था।
इससे पहले, शनिवार को थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने द्रास युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
You must be logged in to post a comment Login