जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को भारी गोलीबारी हुई। (jammu and kashmir hindi news) पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू जिले के कानाचक इलाके में सीमा के पास रात के समय कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं।”
अधिकारी ने बताया, “बीएसएफ ने किसी भी संभावित घुसपैठ को विफल करने के उद्देश्य से गोलियां चलाईं, जिसके बाद दोनों तरफ से सुबह होने तक गोलीबारी चलती रही।”
उन्होंने कहा, “लेकिन, पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार सुबह 6.05 बजे बीएसएफ की चौकी पर अकारण गोलीबारी की।”
बीएसएफ ने जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई।
पाकिस्तानी सेना एवं पाकिस्तान रेंजर्स ने सोमवार को भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चार स्थानों पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था।
You must be logged in to post a comment Login