जम्मू| पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार दूसरे दिन रविवार को भी जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे भारतीय क्षेत्र में अंधाधुंध गोलाबारी की गई, जिसमें दो बेगुनाह नागरिकों की मौत हो गई। (india pakistan border firing) पाकिस्तानी गोलाबारी में दो दिन के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने यहां आईएएनएस को बताया कि गोलाबारी की ताजा घटना पुंछ और राजौरी जिले में हुई। इसमें आठ नागरिक घायल भी हुए हैं।
प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ में एलओसी पर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की वजह से दो नागरिक मारे गए और पांच अन्य घायल हुए हैं।”
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने सुबह 10 बजे से पुंछ के हमीरपुर सेक्टर में 120 एमएम के मोर्टार से गोले दागे और स्वचालित मशीनगन से गोलीबारी शुरू की। उन्होंने कहा कि बसोनी इलाके में नागरिक मारे गए हैं।
घायलों को लाने के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजा गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि एलओसी पर स्थित राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए तीन नागरिकों को लाने के लिए एक अन्य एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी है।
पाकिस्तान की ओर से शनिवार को एलओसी पर बालाकोट सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में की गई अंधाधुंध गोलाबारी में पांच व्यक्ति मारे गए थे।
दो दिनों से जारी गोलाबारी में करीब 25 नागरिक घायल हुए हैं। वे सभी नियंत्रण रेखा से लगे गांवों के निवासी हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को मेंढर सेक्टर में एक कार पर गोला दागा था, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। क्षतिग्रस्त कार को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी। उसी दौरान एक और गोला वहां आ गिरा, जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उनमें से एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया था।
You must be logged in to post a comment Login