जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से रविवार को लगातार दूसरे दिन भी अंधाधुंध गोलीबारी जारी है। (jammu and kashmir news) रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने यहां आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मंडी और बालाकोट सेक्टर में दोबारा अंधाधुंध गोलियां और गोले बरसाने शुरू कर दिए हैं।”
उन्होंने कहा, “गोलीबारी तड़के तीन बजे शुरू हुई और अब भी जारी है। हमारे सैनिकों ने गोलीबारी का उपयुक्त जवाब दिया है।”
शनिवार को पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक कार पर गोला दागा गया, जिससे उसमें सवार चार नागरिकों की मौत हो गई।
क्षतिग्रस्त कार को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई। उसी दौरान पाकिस्तान ने दूसरा गोला दागा, जिससे वहां मौजूद 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
गोलीबारी में घायल हुए 10 वर्षीय बच्चे की मौत के साथ ही रविवार को इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “शनिवार देर शाम दम तोड़ने वाले 10 वर्षीय बच्चे की पहचान मोईन खान के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में गोलीबारी में मरने वाले नागरिकों की संख्या पांच हो गई है।”
चार घायलों का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत चिंताजनक बताई है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह पुंछ जिले में एलओसी के मेंढर, सौजियान और मंडी सेक्टरों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और गोले दागने शुरू कर दिए।
You must be logged in to post a comment Login