जम्मू| पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में अंधाधुंध गोलाबारी की, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए हैं। (jammu and kashmir news in hindi) पुलिस के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आर.एस. पुरा सेक्टर में गोलाबारी शुरू की।
अधिकारी के अनुसार, गोलाबारी में साईं खुर्द गांव निवासी सुभाष चंद्र (45) एवं बिमला देवी (42) और अब्दुलियन गांव निवासी पवन कुमार (55) की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के भीतर भय व्याप्त हो गया है।
अधिकारी ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान रेंजर्स की गोलाबारी का माकूल जवाब दिया, जिसके बाद सीमा पर दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से मशीन गन का भी इस्तेमाल किया गया।
जम्मू एवं कश्मीर में 15 अगस्त के बाद यह 2003 के संघर्षविराम का सबसे भयानक उल्लंघन है। 15 अगस्त को पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में की गई गोलाबारी और गोलीबारी में छह नागरिकों की जान गई थी।
समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय सैनिकों के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अंधाधुंध गोलियां और गोले बरसाने से उसके छह नागरिक मारे गए हैं।
You must be logged in to post a comment Login