जम्मू| पंजाब में सोमवार के आतंकवादी हमले के बाद जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (jammu and kashmir news) पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया, “अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे सभी तीन जिलों में किसी भी तरह की घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।”
इन जिलों में स्थित सभी गांवों के मुखिया से कहा गया है कि अगर उनके इलाके में कोई भी अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इन तीनों जिलों में अतिरिक्त जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।
अधिकारी ने कहा, “सुरक्षाबल जम्मू-पठानकोट राजमार्ग को जोड़ने वाले सभी संपर्क मार्गो पर गश्त कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित दीनानगर शहर में सोमवार तड़के तीन आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर हमला किया। इस हमले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित सात लोगों की जानें गईं। तीनों आतंकवादी मार गिराए गए।
अधिकारी ने कहा कि जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास में और इसके इर्द-गिर्द भी सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस जगह में अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं का शिविर है। श्रद्धालु रात में यहां ठहरते हैं और उसके बाद सुबह में कश्मीर घाटी के लिए रवाना होते हैं।
जम्मू क्षेत्र के रेयासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है।
You must be logged in to post a comment Login