भोपाल| मध्यप्रदेश की राजधानी में होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की बात कही जा रही है और उनके स्वागत में बड़े-बड़े होर्डिग व कटआउट भी लगाए गए हैं, मगर विदेश मंत्रालय के सम्मेलन सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम-सूची में प्रधानमंत्री के दौरे का जिक्र नहीं है। भोपाल में 10 से 12 सितंबर तक विश्व हिंदी सम्मेलन होने जा रहा है। (bjp hindi news) इसका उद्घाटन 10 सितंबर होगा। विश्व हिंदी सम्मेलन के सचिवालय ने सोमवार को जो कार्यक्रम विवरण उपलब्ध कराया है और जो उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है, उसके मुताबिक 10 सितंबर को 11 बजे उद्घाटन लाल परेड मैदान में होगा, जिसे ‘माखनलाल चतुर्वेदी नगर’ नाम दिया गया है। उद्घाटन रामधारी सिंह दिनकर सभागार में होगा, मगर मुख्य अतिथि कौन होगा, इसका उल्लेख नहीं है।
विश्व हिंदी सम्मेलन के आधिकारिक कार्यक्रम-सूची के मुताबिक 10, 11 और 12 सितंबर को विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श होगा। समापन 12 सितंबर को होगा। समापन समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अभिनेता अमिताभ बच्चन व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
हिंदी सम्मेलन सचिवालय के एक अधिकारी से सोमवार को जब प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी तक प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी सचिवालय को नहीं मिली है, लिहाजा कार्यक्रम-सूची में इसका उल्लेख नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन को लेकर राज्य सरकार द्वारा जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है और उनके स्वागत में पूरे शहर को होर्डिग व पोस्टर से पाट दिया गया है। हर सड़क व चौराहे पर मोदी की तस्वीर वाले होर्डिग, पोस्टर व कटआउट की भरमार है।
You must be logged in to post a comment Login