सीहोर| मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शेरपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयेाजित किसान महासम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन स्थल के करीब जिन किसानों के खेत हैं, उनका आरोप है कि उन्हें फसल काटने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कृषि विकास मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने आरोपों का खंडन किया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फसल बीमा योजना घोषित किए जाने पर भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई ने उनके अभिनन्दन के लिए 18 फरवरी को किसान महासम्मेलन का आयोजन किया है। यह सीहोर जिले के शेरपुर में होना है।
शेरपुर में होने जा रहे इस सम्मेलन के आयोजन स्थल के आसपास कई किसानों के खेत हैं, जिनमें इस वक्त फसल खड़ी है। किसानों का आरोप है कि प्रशासन उन पर समय पूर्व अपनी फसल काटने का दबाव बना रहा है।
उधर, कृषि विकास मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने किसानों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह जमीन पड़त भूमि है और जिनकी है उनसे इसके इस्तेमाल की अनुमति ली गई है। उन्होंने कहा कि उस जगह कोई फसल नहीं खड़ी है।
You must be logged in to post a comment Login