भोपाल| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में बदली छाने से मंगलवार सुबह राहत भरी रही। (mp latest news) मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह हल्की बदली रही। हवाएं राहत देने वाली रहीं। बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान उज्जैन, देवास, इंदौर, खरगोन, हरदा, बालाघाट, होशंगाबाद, उमरिया, राजगढ़, विदिशा, कटनी, सीहोर, डिण्डोरी, अनूपपुर, दमोह, पन्ना, सतना एवं रीवा जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
वहीं, एक दिन पहले यानी सोमवार को राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री, इंदौर में 21 डिग्री, ग्वालियर में 26.4 डिग्री और जबलपुर में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भोपाल में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री, इंदौर में 30.4 डिग्री, ग्वालियर में 36.2 डिग्री और जबलपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
You must be logged in to post a comment Login