Connect with us

मध्यप्रदेश

मप्र : पाटीदारों ने रैलियां निकाल आरक्षण मांगा

Published

on

भोपाल| गुजरात में आरक्षण की मांग को लेकर हार्दिक पटेल के नेतृत्व में पाटीदार समाज द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का असर देश के अन्य हिस्सों में भी नजर आने लगा है। (madhya pradesh news in hindi) मध्य प्रदेश में पाटीदार समाज ने प्रदेशव्यापी रैलियां निकालकर और सभाएं कर गुजरात में हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा की और राज्य के तीन जिलों में पाटीदारों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रमाणपत्र देने की मांग की है। गुजरात आंदोलन के समर्थन में सोमवार को राज्यव्यापी आंदोलन का आयोजन किया गया। यह आंदोलन गुजरात में हुई पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच, देाषी अफसरों को बर्खास्त करने, पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा देने और मध्य प्रदेश के तीन जिलों- भोपाल, सीहोर व राजगढ़ के पाटीदारों को ओबीसी का प्रमाणपत्र दिए जाने की मांगों को लेकर था।

पाटीदार समाज का कहना है कि इधर तीन-चार साल से पाटीदारों को ओबीसी का प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है। उनसे पिछले 50 साल का रिकार्ड मांगा जा रहा है, जो व्यावहारिक नहीं है।

पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार ने आईएएनएस को बताया कि प्रदेश में 80 स्थानों पर रैलियां निकालने के बाद आमसभाएं हुईं और प्रशासनिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य के तीन जिलों- भोपाल, सीहोर व राजगढ़ में पाटीदार को ओबीसी घोषित किया जा चुका है, मगर प्रमाणपत्र न दिए जाने से उन्हें ओबीसी की सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। इस बात से राज्य के पाटीदारों में काफी रोष है।

पाटीदार समाज की भोपाल इकाई के अध्यक्ष मनोहर पाटीदार ने आईएएनएस को बताया कि राजधानी में मिसरौद के रामलीला मैदान से वाहन रैली निकाली गई। यह रैली विभिन्न प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क पहुंची, जहां आमसभा हुई। इस आमसभा में तमाम वक्ताओं ने गुजरात की घटना की निंदा करते हुए राज्य के तीन जिलों के पाटीदारों को ओबीसी का लाभ देने की मांग की।

सभा के बाद अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को प्रधानमंत्री, गुजरात की मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में गुजरात में आंदोलनकारियों की साथ हुई पुलिस बर्बरता की निंदा किए जाने के साथ आरक्षण दिए जाने की मांग की गई है।

इसी तरह राज्य के अन्य हिस्सों में भी रैलियां निकली गईं, सभाएं हुईं और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए। इन रैलियों के चलते कई स्थानों पर यातायात बाधित हुआ, मगर कहीं से भी हिंसक गतिविधि की सूचना नहीं है, आंदोलन शांतिपूर्ण रहा।

पाटीदारों की रैली में शामिल लगभग 300 मोटरसाइकिलों, स्कूटरों व कारों की वजह से भोपाल के चेतक ब्रिज, ज्योति चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा सहित अन्य इलाकों की सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा।

देश

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संघ की तुलना ‘दीमक’ से की

Published

on

इंदौर । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना दीमक से की है। इंदौर में युवक कांग्रेस के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा, “आप ऐसे संगठन से लड़ रहे हैं, जो ऊपर से नहीं दिखता। जैसे घर में दीमक लगती है, यह उसी तरह से काम करता है।”

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं समझता हूं कि जब यह कहूंगा, तो सबसे ज्यादा गालियां खाऊंगा, क्योंकि मैंने आरएसएस की तुलना दीमक से की है।”
उन्होंने कहा कि संघ रजिस्टर्ड संस्था नहीं है। इसकी सदस्यता नहीं है, कोई अकाउंट नहीं है। संघ का कोई कार्यकर्ता जब आपराधिक कृत्य में पकड़ा जाता है, तो वे कहते हैं कि हमारा सदस्य ही नहीं है। यह ऐसा संगठन है, जो गुपचुप और छुपकर काम करता है। ये लोग केवल कानाफूसी करते हैं और गलत भावना फैलाते हैं। कभी आंदोलन नहीं करते और न ही किसी की समस्या के लिए लड़ते हैं।
उन्होंने सीधे तौर पर संघ पर हमला करते हुए कहा, “आरएसएस की विचारधारा नफरत की है। हिंदुओं को खतरा दिखाकर डर पैदा करो और डर पैदा करके बताओ कि हम ही तुम्हारी रक्षा कर सकते हैं, बाकी कोई नहीं कर सकता। आज जब राष्ट्रपति से लेकर नीचे तक के पदों पर हिंदू हैं, तो फिर खतरा किससे है?”

Continue Reading

देश

मानहानि मामले में मध्य प्रदेश की अदालत ने सीएम सहित दो अन्य को जारी किया नोटिस

Published

on

भोपाल। मध्य प्रदेश की एक जिला अदालत ने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा द्वारा दायर मानहानि मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने चौहान के अलावा शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा को भी उसी मामले में नोटिस जारी किया है, जिसमें कांग्रेस नेता ने ओबीसी आरक्षण के संबंध में ‘गलत तथ्यों का प्रचार’ करके उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस सांसद ने सर्वोच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण मामले के बारे में कुछ टिप्पणियों को लेकर चौहान और दो अन्य के खिलाफ जबलपुर जिला अदालत में मामला दायर किया था। तन्खा ने कहा कि अदालत ने उनसे जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की तारीख 25 फरवरी तय की है।
तन्खा ने कहा कि “मुझे अपने वकील (वाजिद हेडर) से जानकारी मिली है कि 10 करोड़ के मूल्य के नुकसान के हमारे दावे में, जबलपुर कोर्ट ने मुख्यमंत्री और अन्य प्रतिवादी पक्षों को अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है। अदालत मामले पर 25 फरवरी को सुनवाई करेगी। तब से, सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को स्थानीय निकाय में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित सीटों पर मतदान प्रक्रिया पर रोक लगाने और सामान्य वर्ग के लिए उन सीटों को फिर से अधिसूचित करने का निर्देश दिया। सरकार ने पंचायत चुनाव रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में तन्खा पर ओबीसी आरक्षण कोटा का विरोध करने का आरोप लगाया है।
यह तब शुरू हुआ, जब तन्खा स्थानीय कांग्रेस नेताओं द्वारा दायर एक याचिका के वकील के रूप में पेश हुए, जिसमें 2014 के रोटेशन और आरक्षण के आधार पर राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के अध्यादेश को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने राज्य में समुदाय (ओबीसी) को आरक्षण प्रदान करने में बाधा उत्पन्न करने के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाए। राज्य विधानसभा के हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र के दौरान ओबीसी मुद्दे पर घंटों बहस हुई थी।

Continue Reading

देश

सावित्रीबाई फुले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने याद किया

Published

on

भोपाल। छुआछूत मिटाने, विधवा विवाह कराने और महिलाओं को शिक्षित करने का अभियान चलाने वाली सावित्रीबाई फुले कि आज सोमवार को जयंती है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
सावित्री बाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था। सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थी। सावित्रीबाई ने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जिया, जिसका उद्देश्य था विधवा विवाह कराना, छुआछूत मिटाना, महिलाओं की मुक्ति और दलित महिलाओं को शिक्षित बनाना। सावित्रीबाई फुले ने 3 जनवरी 1848 में पुणे में अपने पति के साथ मिलकर विभिन्न जातियों की 9 छात्राओं के साथ महिलाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की । लड़कियों की शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबंदी थी।
सावित्रीबाई फुले उस दौर में न सिर्फ स्वयं पढ़ी अपितु दूसरी लड़कियों के पढ़ने का भी बंदोबस्त किया। दस मार्च 1897 को प्लेग के कारण सावित्रीबाई फुले का निधन हो गया।

Continue Reading

Trending

%d bloggers like this: