भोपाल| मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के खराब फर्नीचर की मरम्मत के दौरान सोमवार को एक टेबल की दराज से 11 लाख 90 हजार रुपये मिले। (madhya pradesh hindi news)यह रकम व्यापमं घोटाला मामले में जेल में बंद अधिकारी की टेबल से बरामद हुई है। नकद रुपयों के साथ चेक और कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। भोपाल (दक्षिण) के पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को व्यापमं में पुराने फर्नीचर की मरम्मत के दौरान कारपेंटर को दराज में नोटो की गड्डी मिली। उसने इसकी सूचना कार्यालय के अधिकारी को दी। व्यापमं द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 11 लाख 90 हजार नकद व कागजात जब्त कर लिए।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि नकद के साथ बीमा के कागजात और 75 हजार रुपये का एक चेक भी मिला है, जो एक अधिकारी के नाम पर है। नोटों की गड्डियों पर बैंकों की सील भी लगी है। इसके अलावा जिस टेबल की मरम्मत के दौरान रकम बरामद की गई, वह टेबल बर्खास्त अधिकारी (असिस्टेंट प्रोग्रामर) सी. के. मिश्रा की है। इसी टेबल की दराज से कई टेलीफोन नंबर और रोल नंबर की एक सूची भी मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से जारी निर्देश पर सीबीआई व्यापमं घोटाले की जांच कर रही है। इससे पहल विशेष कार्य बल (एसटीएफ इस) इस मामले की जांच कर रही थी, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि एसटीएफ ने जांच के दौरान व्यापमं कार्यालय की तलाशी ली थी या नहीं।
You must be logged in to post a comment Login