चंडीगढ़| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 सितंबर के चंडीगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस दौरान उन्हें चार कार्यक्रमों में शिरकत करनी है। (pm narednra modi news) मोदी का काफिला जिन मार्गो से गुजरेगा, उन्हें एकदम दुरुस्त कर दिया गया है। चंडीगढ़ एवं पंजाब पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मोदी की उपस्थिति वाले सभी चार कार्यक्रमों के आयोजन स्थल की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
इस वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों का मुआयने करने के लिए प्रधानमंत्री के स्पेशल प्रोटेक्टशन ग्रुप (एसपीजी) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो पहले ही चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।
चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने यहां मीडिया को बताया, “सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।”
मोदी शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उसके बाद सबसे पहले चंडीगढ़ हवाईअड्डे के अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।
उसके बाद वह पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
मोदी सेक्टर-25 के मैदान में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
उसके बाद चंडीगढ़ के दक्षिण-पश्चिम इलाके में स्थित सेक्टर 63 में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए बनाए गए नए फ्लैटों की चाभी लाभार्थियों को सौंपेंगे।
You must be logged in to post a comment Login