नानगर (पंजाब) पंजाब में गुरदासपुर जिले के दीनानगर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। हमले में एक पुलिस अधीक्षक शहीद हो गए। (punjab hindi news) आतंकवादी सेना की वर्दी में एक ढाबा मालिक की हत्या कर उसकी कार में दीनापुर पहुंचे और यहां बस स्टैंड पर जम्मू जाने वाली बस पर गोलीबारी करने के बाद थाने का रुख किया, जहां से वे निरंतर गोलीबारी कर रहे हैं। सुरक्षा बल बाहर से उनका मुकाबला कर रहे हैं।
दोनों ओर से जारी गोलीबारी में पुलिस अधीक्षक बलजीत सिंह शहीद हो गए। उन्हें मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
अन्य मृतकों में होमगार्ड के तीन जवान और दो अन्य नागरिक शामिल हैं। होमगार्ड के तीनों जवान थाने के भीतर थे, जब आतंकवादी उसमें घुसे।
प्रशासन ने हालांकि मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या पांच बताई है, लेकिन अपुष्ट सूत्रों के अनुसार यह संख्या कहीं अधिक हो सकती है।
माना जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान सीमा की ओर से आए हैं। पंजाब में गुरदासपुर जिले का दीनानगर शहर जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से सटा है और यह भारत-पाकिस्तान सीमा से भी कुछ ही दूरी पर है।
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने गुरदासपुर आतंकवादी हमले के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक डी. के. पाठक से बात की है और उन्हें भारत-पाकिस्तान सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने दिल्ली में आईएएनएस को बताया, “अभी तक आतंकवादियों द्वारा किसी को बंधक बनाए जाने की सूचना नहीं है। हम अभियान में जुटे हुए हैं। जैसे ही मुझे कोई और जानकारी मिलती है, मैं आपसे साझा करूंगा।”
दीनानगर पुलिस थाने में मोर्चे पर डटे पुलिसकर्मियों ने आईएएनएस को बताया कि आतंकवादी उन्नत और स्वचालित हथियारों से लैस हैं।
पुलिस थाने के अंदर छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है और घटनास्थल से हथगोलों एवं गोलियां चलने की आवाजें लगातार सुनी जा रही हैं।
गुरदासपुर के पुलिस उपायुक्त अभिनव त्रिखा ने कहा, “मुठभेड़ जारी है। हम मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही इस बारे में ज्यादा जानकारी दे पाएंगे।”
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से 235 किलोमीटर दूर स्थित दीनानगर जम्मू एवं कश्मीर से दूरी 25 किलोमीटर और भारत-पाकिस्तान सीमा से दूरी मात्र 15 किलोमीटर है।
पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकवादियों का आत्मघाती हमला हो सकता है।
उधर, अमृतसर-पठानकोट रेल खंड पर सोमवार को पांच जिंदा बम मिले, जिन्हें सुरक्षा बलों ने सावधानीपूर्वक निष्क्रिय कर दिया। बम दीनानगर से पांच किलोमीटर दूर परमानंद रेलवे स्टेशन के नजदीक एक छोटे पुल की रेल पटरियों पर मिले। इन्हें बड़ी चालाकी के साथ रेल पटरियों से जोड़ा गया था।
रेल पटरियों पर बम होने की सूचना मिलने के बाद इससे गुजरने वाली रेलगाड़ी को उस स्थान से 200 मीटर दूर ही रोक दिया गया।
यह हमला पटियाला में रविवार को पंजाब विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की मौजूदगी खालिस्तान समर्थक नारेबाजी लगाए जाने के एक दिन बाद हुआ है। यह 31 अगस्त, 1995 को पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के बाद राज्य में पहला बड़ा आतंकवादी हमला है।
You must be logged in to post a comment Login