चंडीगढ़| एक हिंदू संगठन के नेता की उन्हीं की सुरक्षा में लगे एक सुरक्षाकर्मी ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (punjab hindi news) पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोमवार की रात अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की पंजाब इकाई के अध्यक्ष 45 वर्षीय मनीष सूद की पंजाब पुलिस के उनके सुरक्षा कर्मी ने सरहिंद कस्बे में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा गार्ड सोमनाथ ने सूद को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी। सोमनाथ ने सूद पर कुल 15 गोलियां चलाईं।
हत्या के आरोपी सोमनाथ को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमनाथ सहित पंजाब पुलिस के कुल तीन सुरक्षाकर्मियों को सूद की सुरक्षा में लगाया गया था।
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि सूद और सोमनाथ ने सोमवार की रात शराब पी रखी थी। पुलिस अभी पता लगा रही है कि सोमनाथ ने सूद की हत्या किस कारण से की।
You must be logged in to post a comment Login